Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समर्थकों ने मनाया राजाभइया का 49वॉ जन्म दिन









शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।जिले के कई स्थानों पर समर्थकों ने राजाभइया का 49वॉ जन्म दिन हवन पूजन व केक काटकर मनाया।नई राजनीतिक पारी खेलने जा रहे राजा भइया के समर्थकों में काफी उत्साह दिखा।जगह-जगह उनके राजनीतिक भविय को लेकर समर्थकों ने लोगों से सम्पर्क किया।अपने 25 र्वा के राजनीतिक कैरियर के दौरान काफी उतार चढ़ाव देख चुके राजाभइया ने नई पार्टी बनाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है।जो आगामी 30 नवम्बर को लखनऊ के रामाबाई मैदान में शाक्ति प्रर्दान के दौरान नई पार्टी की घोषणा करेंगे।राजनीतिक शाक्ति प्रर्दशन के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।सम्मान समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष विहार विधायक विनोद सरोज ने बताया कि समारोह में एक लाख से अधिक लोग पहॅुचेगें।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जहॉ समर्थक जी जॉन लगा रखे है वही आज जन्मदिन बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
नगर से लेकर देहात तक राजाभइया के समर्थक उनका जन्म दिन मना रहे है । इस जन्म दिन के मौके पर भी  जिले से लोगों को आगामी 30 नवम्बर को बहुतायत संख्या में लखनऊ पहॅुचने का आवाहन किया जा रहा है।बड़ी संख्या में राजा भइया के शुभचिंतक उनके कुण्डा स्थित बेंती कोठी जन्मदिन की बधाई देने पहॅुचे।नगर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मन्दिर पर हवन पूजन कर केक काटा।जिसमें एमएलसी के मीडिया प्रतिनिधि मुक्कू ओझा दिनेश तिवारी सहित तमाम लोग  शामिल रहे वही नगर के प्रताप सदन पर भी जुटे समर्थको ने राजा भइया का जन्म दिन मनाया ।






राजाभइया प्रतिनिधि हरिओम  शंकर श्रीवास्तव और बाबगंज विधायक विनोद सरोज ने कुण्डा ब्लाक सभागार में केक काटकर जन्मदिन मनाया।अस्पतालों में मरीजों को फल बॉटा गया।बाबागंज ब्लाक सभागार में प्रमुख पंकज की अगुआई में समर्थकों ने केक काटकर एक दूसरे का मॅुह मीठाकर खुाियॉ मनाई।भॅगवा चुंगी स्थित दिव्यांग बच्चों संग एमएलसी के प्रतिनिधि लालसाहब आदि ने जन्मदिन मनाया।राजाभइया का जन्म दिन मनाने वालों में बाबागंज विधायक विनोद सरोज प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव प्रमुख संतोष सिंह पूर्व प्रमुख बब्लू सिंह अख्तियार अहमद इन्द्र कुमार सरोज करूणेश  पाण्डेय सहित बहुत से समर्थक जगह-जगह सामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे