Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे पुलिस कप्तान










शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा अपनी अलग कार्य शैली के लिए जाने जाते है।जिले में दिन - प्रतिदिन हो रहे जधन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे है।अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए उन्हें अपने इस नये तरीके से काफी हद तक सफलता भी हासिल हो चुकी है।उनके सख्ती से अपराधी या तो जेल पहॅुच चुके हैं या तो जिले से बाहर जा चुके है।जिले के लोगों में पुलिसिंग पर भरोसा कायम करने के लिए अनगिनत अपराधियों को जेल भी भेज चुके है।उनका यह प्रयास निरन्तर जारी है।






त्यौहारों पर अमन शान्ति कायम करने के लिए बुद्धवार को स्वंय कप्तान भारी पुलिस बल के साथ बाइकों पर सवार होेकर नगर  कीे सड़कों पर भ्रमण किया।मवाली टाइप दिख रहे संदिग्धों की सधन तलासी ली।भाग रहे संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा।मवालियों के कब्जे से दर्जनों बाइकों का चालान कराया।जिले में लोगों के मन मे पुलिस का भरोसा कायम करने के लिए स्वयं कप्तान का दर्जनों की संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ बाइक से नगर की सड़कों पर निकलना लोगों में कौतूहल बना रहा।उनके इस कदम से लोगों ने सराहना की है।






पुलिसकर्मियों का भी मनोबल बढा है।जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब कोई कप्तान अपने मातहतों के साथ नगर की सड़कों पर बाइक से निकल कर जगह-जगह संदिग्धों की तलासी ली हो।लोगों में पुलिस सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ा है।देखा गया है कि हर छोटी या बड़ी घटना पर एसपी स्वयं घटना स्थल पर पहॅुच जाते है।उनके इस कदम से पुलिसकर्मियों में मुस्तैदी आई है।अपराधियों से लड़ने में पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ा है।नगर में कानून व्यवस्था का हाल जानने के लिए एसपी ने मोटर साइकिल दस्ता गरूड़ वाहिनी स्कोर्ट से निकलने का मसौदा तय किया।जिसमें एएसपी पूर्वी अवनीश मिश्र एएसपी पचिमी शिवाजी शुक्ल नगर कोतवाल सीओ सदर  सीओ नगर सहित भारी संख्याा में पुलिस कर्मी सामिल रहे।भारी पुलिस बल देखकर शहर के अराजक तत्वों में हड़कम्प मच गया।पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाने का एसपी ने सभी थानेदारों को कड़ा निर्देश भी दिया है।






कप्तान के नेतृत्व में गरूड़ वाहिनी मोटरसाइकिल दस्ता पुलिस लाइन से निकलकर राजापाल टंकी चौराहे होते हुए चौक बाबागंज अजीतनगर सदर बाजार भुलियापुर  ट्रेजरी चौराहा होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया।इस दौरान डग्गामार वाहन इधर उधर भागते रहे।टीन एजर्स सड़को  पर से गायब हो गये।कप्तान की सख्ती के चलते त्यौहारों पर एक भी घटना नहीं घटित हो सकी।इस बात का श्रेय जिले के लोगों ने कप्तान के सराहनीय कार्य को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे