अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर भारत देश के प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्वर्ण जयंती अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सभी स्थानों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई कई स्थानों पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का भी आयोजन किया गया कथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई ।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई परेड ग्राउंड में भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई सदर विधायक पलटू राम ने किया सरकारी तौर पर रन फॉर यूनिटी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन बड़ा परेड ग्राउंड से किया गया जिसे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
तुलसीपुर से मिली सूचना के अनुसार देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने अपने तमाम सहयोगीयों के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय ननमहारा के बच्चों को मंदिर की ओर से एक बस समर्पित किया । महंत श्री योगी ने कहा कि मंदिर के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्र के पिछड़े गरीब बच्चों के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रहे हैं और उसी का नतीजा है कि समय-समय पर तमाम शिक्षा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं । उसी क्रम में आज बच्चों की सुविधा के लिए एक बस समर्पित किया गया ।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल सामाजिक समरसता भाईचारा वा राष्ट्रीय एकता के लिए हमेशा अडिग रहते थे । उनके विचारों व उनके बताए रास्तों पर चलकर ही हम सभी राष्ट्र की सच्ची सेवा व श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं । एक अन्य कार्यक्रम में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि सरदार पटेल हमारे ही नहीं पूरे विश्व के आदर्श के रूप में माने जाते हैं । उनके कार्यों का अनुसरण करके हम अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष विष्णुदेव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रमुख प्रदीप सिंह, युवा भाजपा नेता दिलीप गुप्ता, जिला महामंत्री पवन वर्मा, युवा भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि रवि मिश्र, राम प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मुन्नू तिवारी,महामंत्री किरन रस्तोगी,युवा मोर्चा जिला मंत्री राष्ट्रवादी देवेन्द्र,गोपाल श्रीवास्तव, बृजगोपाल पांडेय, आई.टी.सेल, सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सहसंयोजक सभी मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । रन ऑफ यूनिटी दौड़ कार्यक्रम चुंगी नाका से प्रारंभ होकर बलरामपुर चौराहे पर समाप्त हुआ ।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ