ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। एकता और अखंडता के प्रतीक, वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मोतीगंज थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता को मजबूत करने की शपथ दिलायी।
थानाध्यक्ष ने लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ता से कठिनाइयों की हार होती है। एकता से सफलता और उन्नति अवश्य मिलती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में दृढ़ता के साथ एकता का दामन अवश्य थामकर रखना चाहिए। हमें कर्तव्यनिष्ठा, इमानदारी और साहस से कार्य करना चाहिए। थानाध्यक्ष श्री सरोज ने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाकर विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का श्रेय लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, किसानों की आत्मा, नए भारत के निर्माता भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हम सबको मिलकर उनके बताए रास्ते पर चलना जरूरी है। थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता मजबूत करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कहोबा चौकी इंचार्ज रामचंद्र गौतम, उपनिरीक्षक मोहम्मद याकूब, प्रदीप गंगवार के अलावा सभी उपनिरीक्षकों के साथ ही महिला एवं पुरूष आरक्षी तथा थाने के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में विद्यानगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य राधामोहन पांडेय ने माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्षेत्र के छेदीलाल रामफेर बालिका इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल विद्यानगर सहित तमाम विद्यालयों में पटेल जयंती मनाई गई। कई विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ