अमरजीत सिंह
फैजाबाद।तोगड़िया के बाद अब उद्धव ठाकरे कर रहे अयोध्या कूच 25 नवम्बर को अयोध्या में जुटेंगे सैकड़ो शिवसेना कार्यकर्ता राम मंदिर मामले को लेकर अयोध्या आ रहे हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना ने अयोध्या में तेज़ की तैयारियां शुरू हो गई है।राम नगरी अयोध्या मे बीते 21 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंचकर अपने मंसूबों को जाहिर किया और सक्रीय राजनीती में आने की बात कही ।वहीँ अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी 25 नवम्बर को अयोध्या आ रहे हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के दूत बनकर फैजाबाद पहुंचे शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण केवल संसद में अध्यादेश लाकर ही हो सकता है। संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने से वह भी निराश हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सी बाधाएं पार कर ली है और राम मंदिर मामले पर भी वह यह बाधा पार कर लेंगे। उन्हें उम्मीद है जल्द ही राम मंदिर पर नरेंद्र मोदी कोई फैसला लेंगे।
राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में लोग आए तो स्वागत है। 25 नवंबर को उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर संजय राउत ने कहा कि रामलला दर्शन के बाद दो चार धार्मिक कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शरीक भी होंगे। अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम में बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा शांतिपूर्ण होगा।इसी लिए वे जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों से मिलकर उनके कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं।
फैजाबाद पहुंचकर संजय रावत ने डीआईजी रेंज फैजाबाद से मुलाकात कर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन की जानकारी दी।अयोध्या पहुंचकर संजय राऊत उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम को लेकर संतों महंतों से मुलाकात भी कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर सांसद संजय राउत अयोध्या का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ