अमरजीत सिंह
फैजाबाद।बीते वर्ष अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने की थी घोषणा राम मंदिर मामले को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली अयोध्या में देश विदेश से आने वाले पत्रकारों का जमावड़ा वर्ष भर लगा ही रहता है ।
ऐसे में इन पत्रकारों के रुकने और बैठने का कोई स्थान न होने के कारण इन्हें स्थानीय होटलों और धर्मशालाओं का आसरा लेना पड़ता है।पत्रकारों की इस समस्या को लेकर अयोध्या में उच्च सुविधाओं से युक्त प्रेस क्लब की मांग करते चले आ रहे प्रेस क्लब अयोध्या की मांग को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार कर लिया है।अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी के मुताबिक़ आगामी 6 नवम्बर को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकोट इलाके में एक अंतरराष्ट्रीय प्रेस क्लब का शिलान्यास करेंगे जिसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
ज्ञात हो कि बीते वर्ष अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने इस संबंध मे घोषणा की थी।बताते चलें कि प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी अयोध्या में प्रेस क्लब का निर्माण व मीडिया सेंटर की मांग लगभग 3 दशक से उठाते चले आ रहे हैं ।लम्बे प्रयास के बाद अब उन्हें सफलता मिलती दिखाई पड़ रही है । लगातार इस मामले को लेकर प्रयास कर रहे प्रेस क्लब अयोध्या के सदस्यों ने जब योगी की सरकार बनी तो श्री त्रिपाठी ने अपनी मांग पुनः दोहराई । गत वर्ष 31मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में महन्थ नृत्य गोपाल दास महाराज के जन्मोत्सव समारोह में आये तो श्री त्रिपाठी ने एक मांग पत्र अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के माध्यम से मंच तक पहुचाया था मंच पर मौजूद प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने मांग पर को मुख्यमंत्री जी को सौंपा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से मांग पत्र को स्वीकार करते हुए अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनवाने की घोषणा कर दी थी।प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई पत्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया था जिसमे प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव महा सचिव पुनीत मिश्र सचिव के बी शुक्ल संयुक्त मंत्री अनूप कुमार उपमंत्री प्रमोद श्रीवास्तव व अतुल चौरसिया आदि ने विधायक वेद गुप्ता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया था । प्रदेश शासन ने जिलाधिकारी फैज़ाबाद को पत्र भेजकर प्रेस क्लब को जमीन उपलब्ध कराकर नक्सा पास कराकर होने वाले व्यय का विवरण शासन को भेजने को कहा था जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने जमीन उपलब्ध कराकर शासन को भेजा। अयोध्या में प्रेस क्लब के निर्माण की योजना को रफ्तार मिलने पर पत्रकारों ने ख़ुशी जाहिर की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ