अमरजीत सिंह
फैजाबाद। जिले के ग्रामीण क्षेत्र मवई इलाके में चार माह पूर्व एक मंदिर से हुई अष्टधातु की प्रतिमाओं के चोरी के मामले का वर्क आउट करते हुए फैजाबाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करते हुए बेशकीमती अष्टधातु की चार माह पूर्व चोरी हुई राम लक्ष्मण सीता की मूर्ति को क्राइम ब्रांच व मवई पुलिस ने बरामद कर लिया है।मूर्ति को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।यह मूर्ति 23 मई को थाना मवई क्षेत्र के बघेड़ी जंगल के बूढ़े बाबा मंदिर से चोरी हुई थी।इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में आंकी जा रही है।
पकड़ा गया एक चोर अमेठी जनपद के जगदीशपुर का रहने वाला है तो दूसरा उमेश दास यादव फैजाबाद के रिकाबगंज रहने वाला है।ग्रामीण क्षेत्र मवई इलाके में स्थित बूढ़े बाबा मंदिर से चोरी हुई थी भगवान् राम लक्ष्मण और सीता की बेशकीमती प्रतिमाएं एसएसपी फैजाबाद जोगेंद्र कुमार ने बताया कि थाना मवई क्षेत्र के बघेडी जंगल में बूढ़े बाबा मंदिर से 4 माह पूर्व अष्टधातु की राम लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी हो गई थी जिसमें मंदिर के पुजारी जगदेव दास की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
चोरी के बाद से है पुलिस मूर्ति चोरी की घटना की छानबीन कर रही थी अचानक एक मुखबिर की सूचना पर तीनों मूर्तियों को सफेद स्विफ्ट कार से कुशहरी जंगल पुराना मोड़ रामसनेहीघाट बॉर्डर के रास्ते बेचने के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी स्वाट टीम प्रभारी मवई पुलिस ने दल बल के साथ कल्याण नदी के पुल पर घेराबंदी कर कार को रोककर पूछताछ की जिसमें कार में बैठे मूर्ति चोर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस बल की टीम ने दौड़ा कर दो को धर दबोचा जबकि एक फरार हो गया।चोरों के पास से चुराई गई तीनों बेशकीमती मूर्तियां एक मोबाइल फोन एक देसी तमंचा एक स्विफ्ट कार बरामद किया है।पकड़े गए चोर गया प्रसाद के खिलाफ जिले के इनायत नगर थाना में पांच व मवई थेन में दो मुकदमे दर्ज हैं।
पुजारी जगदीश दास ने बताया कि बरामद हुई मूर्तियां 100 साल पुरानी है जो एक जमीदार ने मंदिर के लिए मूर्तियां दान की थी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ