ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन हो जाता है, मगर दुर्भाग्य से आज संगठन कुचक्र का पर्याय बन गए हैं, जिसमें फंसकर मानवीय शक्ति ही नहीं, स्वयं मानवता भी रो - तड़प कर नष्ट होने को विवश हो रही है। अब तक संगठन ने एकात्म व स्थावर पर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों के अहम टकराते व विभीषिकायें उत्पन्न करते रहे। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, समग्र रूप से हम सब एक आधार पर संगठित हों, तभी पत्रकारों की मूल बीमारी का इलाज संभव हो सकेगा।
ये बातें यूपी जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जीसी श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग चौधरी चरण सिंह फील्ड हॉस्टल में उपजा सदस्यता अभियान की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिस किसी को संगठन की जिम्मेदारी दी जाती है, उसकी कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि उसे संगठन में शक्ति है का भान कराते हुए उसको कर्तव्य बोध कराया जाय।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजा के जिलाध्यक्ष रईस अहमद ने एकता पर बल देते हुए पत्रकार साथियों से सदस्यता लेने की अपील की। उन्होंने विगत महीनों की उपलब्धियों को बताते हुए साफ लहजे में पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि वे सदैव पत्रकार हितों के लिए संर्घष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक आसुरी शक्तियां अपने प्रभाव का बेजा इस्तेमाल करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर खुद अपनी पीठ थपथपा रही हैं। यदि पुलिस ने सही जांच किए बगैर कोई गलत कार्रवाई उपजा के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर की तो समूचे प्रदेश में आंदोलन छेड़कर पुलिस के खिलाफ जोरदार जनान्दोलन किया जायेगा।
कार्यक्रम को उपजा के जिला उपाध्यक्ष पत्रकार अशोक कुमार शुक्ल, मनोज श्रीवास्तव, महामंत्री जगपाल सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, संजय कुमार प्रजापति, आशीष श्रीवास्तव, एचपी श्रीवास्तव, हनुमान गुप्ता, मुश्ताक अहमद, पुनीता मिश्रा, राकेश मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकारों ने संबोधित किया। इस मौके पर पत्रकारों ने अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपजा संगठन की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी आस्था जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीसी श्रीवास्तव की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष रईस अहमद व महामंत्री जगपाल सिंह से उपजा की प्राथमिक सदस्यता ली।
इस मौके पर पत्रकार विजय शुक्ल, मोहम्मद रेहान, इकरार अली, राजकुमार मिश्रा, अमर चंद गुप्ता, अनिल कुमार, बंटी सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद कुमार चौहान, सरोज मौर्या, रियाजुददीन, अखिलेश मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, राजीव कुमार उपाध्याय, सूरज पाण्डेय सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ