जिले के नवाबगंज क्षेत्र का मामला, वजीरगंज क्षेत्र के हैं जालसाज
ए. आर. उस्मानी/ रियाजुद्दीन
गोण्डा। झांसा देकर रुपया दूना करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। पुलिस की तलाश जारी।
नवाबगंज क्षेत्र में लोगों से पैसा लेकर दूना करने वाला गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था, जिसके जाल में दिल्ली निवासी एक युवक ने फंस कर रुपये दूना होने की लालच में अट्ठावन हजार रुपया दे दिया, जिसे जालसाजो ने चकमा दे दिया और रुपया लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत स्थानीय थाने पर की, जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।
थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी राहुल कुमार उपाध्याय पुत्र राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वजीरगंज के डाढ़ूपुरवा निवासी दुखहरण सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह ने हमसे कहा कि तुम हमें अगर एक लाख रुपए दोगे तो हम उसे दूना करके तुम्हें वापस कर देंगे। उसकी बातों में फंस कर उसने नवाबगंज आकर उससे सम्पर्क किया तो उसने कटी तिराहे पर आने के लिए कहा। कटी तिराहा पहुंचने पर दुखहरण सिंह के साथ दो लोग और मौजूद थे, जिनका नाम राम मूरत सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह व समरथ सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी ग्राम ढाढ़ूपुरवा थाना वजीरगंज है, मिले।
तब दुखहरण सिंह ने हमसे कहा कि लाओ पैसा हमें दे दो। अभी हम तुम्हारा पैसा पांच गुना करके वापस कर देंगे। इस पर हमने उन्हें अट्ठावन हजार रुपया दे दिया। तब दुखहरण सिंह ने कहा कि तुम समरथ व राममूरत के साथ कुछ दूर आगे चलो, वहां पर माल रखा है, वहीं पर तुम्हें पैसा मिल जायेगा। इस पर उक्त दोनों लोग मुझे नवाबगंज के कोल्ड स्टोरज तिराहे के पास ले गए, जहांं पर काफी देर दोनों लोग मुझे रोके रखे। जब मैं परेशान हो गया और समझ गया कि मेरे साथ ठगी हो गई है, अब मुझे कोई पैसा नहीं मिलेगा, तब मैं उन लोगों से अपनी मोबाइल मांगने लगा कि मेरी मोबाइल दीजिए मैं जाऊं, आप लोग मुझे पैसा नहीं दोगे। इस पर दोनों लोगों ने मुझे धमकाते हुए जान की धमकी देते हुए छोड़ा कि चुपचाप दिल्ली चले जाओ नहीं तो फंसा दूंगा। मैं काफी डर गया और अपने परिवार वालों से संपर्क कर बुधवार को सूचना देने स्थानीय थाने पर आया हूं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी दुखहरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ