Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी जन शिकायतें










अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता बंसल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा महिलाओं द्वारा शिकायत पर अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी ।  श्रीमती बंसल ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को बताया की शासन की मंशा के अनुसार जो अधिकारी कार्य नहीं करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।



 शासन की मंशा है कि महिलाओं व लड़कियों पर किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या शोषण नहीं किया जाना चाहिए । महिलाओं की शिकायत पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें ।उन्होंने 15 पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया । जिला समाज कल्याण अधिकारी बैजनाथ सिंह को निर्देश दिया कि वह कैंप लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें । जरूरत पड़ी तो स्वयं कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी । उन्होंने महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीना वर्मा को महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न  न्सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ प्रदान कराने का निर्देश दिया । जिला प्रोबेशन अधिकारी राम प्रसाद को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ शत शत दिलाने का निर्देश दिया ।







 कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी न्यायिक महेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अरुण कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू तिवारी के अलावा तहसीलदार तुलसीपुर महिला थाना अध्यक्ष सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी फरियादी महिलाएं मौजूद थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे