सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। बस्ती जिले में एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है कप्तानगंज ब्लाक के बड़ोसर प्राथमिक विद्यालय में स्थित दो सरकारी हैंड पंपो से सांप के टुकड़े निकल रहे हैं । जिसके चलते विद्यालय में बनने वाले दोपहर के भोजन नहीं बन पा रहा है वही बच्चे को पीने के लिए पानी भी घर से लाना पड़ता है ।
मामले की जानकारी पर जब हमारी टीम ने विद्यालय में जाकर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया तो विद्यालय की अध्यापिका अनीता चौधरी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 2 सरकारी हैंडपंप स्थित है। करीब 3 महीने पहले एक हैंडपंप से साँप के छोटे-छोटे टुकड़े निकल रहे थे। जिसके चलते उस नल से पानी का प्रयोग बंद कर दिया गया था ।अब 2 दिन पहले से कैंपस में स्थित दूसरे हैंडपंप से भी सांप के टुकड़े निकले निकलने शुरू हो गए।
जिसके चलते दोनों नलों से छात्रों को पानी का प्रयोग करने से मना कर दिया गया है इन दोनों नलों से सांप के टुकड़े निकलने से छात्रों को आसपास के लोगों में डर व आश्चर्य बना हुआ है सबसे बड़ी बात यह है कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद भी अभी तक कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया इसके चलते बुधवार को विद्यालय में बनने वाले दोपहर के भोजन को नहीं बनाया जा सकता वहीं छात्र अब अपने घरों से पानी लाकर पानी पीने को भी मजबूर हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ