सुल्तानपर।पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई सुल्तानपर ने अध्यक्ष डॉक्टर अवधेश शुक्ल के नेतृत्व में जिला सूचना अधिकारी रहे आरबी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर आज प्रेस क्लब सुल्तानपर में सम्मानपूर्वक भावभीनी विदाई किया।बताते चले आरबी सिंह सुल्तानपर में काफी अर्से तक सूचना विभाग में विभिन्न पदों पर रहे और आखिर में सहायक सूचना निदेशक के पद से 30 सितंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए।इतने वर्षों से अपने पद पर रहते हुए पत्रकार के हितों के लिए काफी कार्य किया।जब भी पत्रकार के हित की बात उनके सामने आयी है,उसका निस्तारण अच्छी तरह से किया पत्रकारों और अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल बेहतर बनाने में एक मजबूत कढ़ी के रूप में लोगों के सामने उभर कर आए।जब कभी भी कोई मतभेद हुआ है तो उसे आसानी के साथ हल किया यही वजह रही कि आज उनके विदाई सम्मान में सभी पत्रकारगण भावुक हो गए।
![]() |
| फ़ोटो: अरबी सिंह के साथ पत्रकारगण |
डॉ अवधेश शुक्ल ने बताया श्री सिंह ने अपनी दायित्वों का पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ निर्वहन किया। वे अत्यन्त ही प्रशंसनीय है।श्री सिंह के कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम ही है।इस मौके पर महासचिव जितेंद्र श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बरीश मिश्र व शिव कुमार दुबे,आशीष कुमार मौर्या,नितेन विश्वास,ख़ुर्शीद खान,इंद्रमणि उपाध्याय,अजय कुमार पांडेय,आलिम सिद्दीक़ी आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ