रिपोर्ट:खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ हाशमी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर शहर का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।जिसमें संविधान के मुताबिक मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग किया गया है।इस मौके पर पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हाशमी ने बताया हमारे संविधान में है कि समाज का कोई भी हिस्सा अविकसित न रह जाए इसलिए सभी धर्मों के वर्गों की सामाजिक आर्थिक और शैक्षिक और पिछङेपन के आधार पर आरक्षण दे कर उनका भी विकास किया जाय तभी देश का विकास हो सकता है।
सभी सरकारें संविधान में इस व्यवस्था को सही तरीके से पुनः निरीक्षण कर लागू नही करती है।जिससे समाज मे असमानता फैली हुई है।हम चार सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते है समाज के इन सभी वर्गों की पहचान कर उनको आरक्षण देने काम करे जिससे समाज के सभी तबके के विकास हो सके।इस मौके पर अदिल मिर्ज़ा ज़ैनुल हाशमी, अनीस अकरम इस्लाम सैनुद्दीन,इश्तियाक़ सुल्तान आदि सैकड़ों पार्टी के लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर।पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ हाशमी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर शहर का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।जिसमें संविधान के मुताबिक मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग किया गया है।इस मौके पर पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हाशमी ने बताया हमारे संविधान में है कि समाज का कोई भी हिस्सा अविकसित न रह जाए इसलिए सभी धर्मों के वर्गों की सामाजिक आर्थिक और शैक्षिक और पिछङेपन के आधार पर आरक्षण दे कर उनका भी विकास किया जाय तभी देश का विकास हो सकता है।
![]() |
| फ़ोटो:ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष |
सभी सरकारें संविधान में इस व्यवस्था को सही तरीके से पुनः निरीक्षण कर लागू नही करती है।जिससे समाज मे असमानता फैली हुई है।हम चार सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते है समाज के इन सभी वर्गों की पहचान कर उनको आरक्षण देने काम करे जिससे समाज के सभी तबके के विकास हो सके।इस मौके पर अदिल मिर्ज़ा ज़ैनुल हाशमी, अनीस अकरम इस्लाम सैनुद्दीन,इश्तियाक़ सुल्तान आदि सैकड़ों पार्टी के लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ