Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर पुलिस सर्विलांस टीम का सराहनीय कार्य










अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर पुलिस ने मित्र पुलिस का उदाहरण पेश करते हुए बड़ी कामयाबी की मिसाल पेश की है । ताजा मामला जिले में विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न लोगों द्वारा मोबाइल खो जाने की दी गई सूचना पर पुलिस की सर्विलांस टीम ने 30 पीस मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय को मोबाइल खोने की जो भी सूचनाएं मिलती हैं उन्हें सर्विलांस पर लगाया जाता है और अब तक लगभग 75 मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके हकदारो  को वापस किया जा चुका है । आज 30 मोबाइल बरामद किए गए थे जिसे वास्तविक दावेदार व्यक्तियों को सौंप दिया गया है । इससे पहले भी बरामद की गई मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा जा चुका है ।






बरामद किए गए मोबाइल सर्विलांस टीम की अक्टूबर माह की कार्रवाई के दौरान की उपलब्धि है । इन मोबाइलों की कीमत लगभग ₹4 लाख बताई जा रही है । जिन लोगों के मोबाइल वापस किए गए हैं उनमें मनोज कुमार गुप्ता, आदर्श सिंह, दीप नारायण, निवेदन सिंह, आलोक कुमार, बंसी शुक्ला, ओम प्रकाश, अमित कुमार, संदीप कुमार, महेंद्र विक्रम, विनोद वर्मा, दिनेश ओझा, सुरेश कुमार, जाहिदा खान, चंद्र प्रकाश वर्मा, केदारनाथ वर्मा, फायरमैन सोनू, अमित मिश्र, गुलाम गौस खान, प्रदीप कुमार साहू, मनीष कुमार जयसवाल, आमीन अंसारी, रामनिवास, विपिन कुमार, पूरन, कू0 प्रज्ञा, अमरेश बहादुर, वीर बहादुर सिंह, प्रोफेसर आर बी त्रिपाठी व राजेश गुप्ता शामिल हैं । इन सभी लोगों ने मोबाइल पाने के बाद खुशी का इजहार करते हुए पुलिस की सर्विलांस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है । 








पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रांच की टीम की सराहना करते हुए बताया की इस सराहनीय कार्य में सर्विलांस सेल के निरीक्षक अली हमजा सिद्दीकी, उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, चंद्रहास मिश्र, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह , कांस्टेबल रोहित कुमार शुक्ला, अखिलेश कुमार व जयप्रकाश शामिल है जिन्होंने अथक प्रयास करते हुए कम समय में एह उपलब्धि हासिल की है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे