शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! गरीब ,असहाय युवाओं के मदद में आगे आने के साथ उन्हें शिक्षा और उनके हक अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए युवाओं को राजनीति में भागीदारी दिलाए जाने के लिए प्रयास होगा, इतना ही नहीं युवाओं में बढी नशाखोरी ,जुआ खोरी व अपराध की तरफ जाने से रोकने के लिए उन्हें समाज के विकास कार्यों से जोड़ते हुए रोकने का प्रेरणा देना तथा युवाओं के विकास हेतु कैरियर काउंसलिंग का प्रयास करने के साथ ही गरीब, प्रतिभाशाली युवाओं के लिए कोचिंग की स्थापना की जाएगी ! उक्त बातें युवा क्रांति के संस्थापक पंडित अखिलेश मिश्र ने हुई एक वार्ता के दौरान कहीं ! उन्होंने बताया कि युवाओं के अंदर राष्ट्रीय एकता की भावना बढ़ाने के लिए कार्य करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं संग आवाज उठाया जाएगा देश के शहीदों के आश्रितों की मदद के लिए कार्य करते हुए युवाओं को महापुरुषों को देश के लिए किए गए कार्य से अवगत कराते हुए समय-समय पर विविध कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे !
श्री मिश्र ने कहा कि युवाओं को प्रेरणा देने के लिए शीघ्र ही समूचे प्रदेश में युवा क्रांति संगठन का गठन करके राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखते हुए किसी भी बिना जाति पाति भेदभाव के देश के समस्त युवायों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होगा ! श्री मिश्र ने कहा कि युवाओं को राजनीति में स्थान नहीं दिया जाता है ,जबकि कोई भी पार्टी बिना युवाओं के सहयोग के मुकाम हासिल नहीं कर सकती ,इसके बावजूद युवाओं का वजूद किसी भी दल में नहीं होता है ! आज के समय में लोग केवल युवाओं का उपयोग कर रहे हैं इसे रोकते हुए युवाओं को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से ही युवा क्रांति की स्थापना की गई है ,जिसका परिणाम शीघ्र समूचे प्रदेश में दिखने लगेगा !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ