शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। शिक्षामित्र का फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपी ने सहायक अध्यापक का पद हथिया लिया और वह शिक्षा विभाग की आंखो मे धूल झोंकते हुए लंबे समय तक सरकारी वेतन को भी हजम करता रहा। विभागीय जांच मे फर्जीवाडे का खुलासा हुआ तो बीईओ ने बुधवार की रात आरोपी के खिलाफ जिले के लालगंज कोतवाली मे केस दर्ज कराया।
कोतवाली क्षेत्र के हरखपुर साहबगंज के मो. हनीफ का पुत्र मो. अनीस रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के पूरे निहाल सिंह प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षामित्र का फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल कर ली। आरोपी शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक भी बन बैठा और कई माह तक विभाग की आंखो मे धूल झोंकते हुये अध्यापक का वेतन भी हजम करता रहा। विभागीय जांच के खुलासे के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर सौपी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मो. अनीस के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, तथा सरकारी धन के दुरूपयोग समेत कई धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ