शिवेश शुक्ल
प्रतापगढ़ ! जिले में लगातार बढे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तेज तर्रार पुलिस कप्तान ने पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करते हुए तरह-तरह के तरीके का प्रयोग कर अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाते हुए सफलता हासिल की है जिसकी चर्चा आम जनमानस में बखूबी हो रही है और जनता का पुलिस पर इकबाल बढा है !
बता दें कि जिले में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा था किंतु जिले में तेज तर्रार पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा ने जब से कमान संभाला तब से अपराधों का ग्राफ धीरे धीरे गिरता गया उन्होंने पुलिसिंग को दुरुस्त करते हुए पूरे जिले में मुनादी कराकर अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयोग किया जो काफी हद तक सफल रहा इसी के साथ ही तरह-तरह के एसपी के निर्देश पर पुलिस तरीके का प्रयोग कर अपराधियों व मनचलों पर नकेल कसती रही जिसका नतीजा रहा कि पिछले कुछ दिनों से लगभग लगातार अपराधिक घटनाओं को वारदात देने वाले व फरार चल रहे इनानिया पुलिस के हत्थे चढ़ते जा रहे हैं !
इतना ही नहीं जिले में होने वाली छिनौती लूट सहित अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने व वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने इस तरह का ताना-बाना बुना है कि घटना को अंजाम देकर भागने में बदमाशों को सफलता मिलना टेढ़ी खीर साबित होगी !अभी करवा चौथ पर एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश मिश्र ने नगर की सड़कों पर पुलिस संग बाइक से घूमकर मनचलों और संदिग्धों की तलाश की इस दौरान लगभग दर्जनभर गाड़ियों का भी चालान किया गया वहीं पर बुधवार को पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा ने स्वयं पुलिस अधिकारियों व पुलिस संग बाइक से नगर की सड़कों पर भ्रमण कर संदिग्धों की तलाशी लेते हुए मनचलों पर भी अंकुश लगाने का कार्य किया जो जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है और जनता एसपी के कार्यशैली की प्रशंसा कर रही है !
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि जिले में अपराधियों व मनचलो संदिग्धों, वंछितो तथा घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को दबोचने के लिए ताना-बाना बनाया गया है जिसके लिए समूचे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिस का तरीका कुछ अलग होगा ! उन्होंने बताया कि इसके लिए 5 बाइक पर सवार पुलिस अधिकारी व पुलिस अलग अलग दूरी बनाकर चलेंगे जहां पर संदिग्ध या कोई वारदात को अंजाम देकर भाग रहा है उसे दबोचने के लिए घेराबंदी करेंगे जिसकी योजना तैयार कर ली गई है और इसकी शुरुआत कर दी गई है ! शीघ्र ही इसके परिणाम दिखने लगेंगे ! पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर भागना बदमाशों के लिए अब आसान नहीं होगा !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ