शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! श्री रामलीला समिति द्वारा भरत मिलाप का पर्व सकुशल संपन्न होने पर बुधवार की देर शाम नगर के गोपाल मंदिर में राजगद्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामचंद्र को भरत जी ने खडाऊ सौप कर भगवान राम का राज्याभिषेक पंडित बुद्धिधर महराज के मुखारविंद के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया ! इस मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा सदर विधायक संगम लाल रानीगंज विधायक धीरज ओझा ने राम दरबार की आरती उतारी !
इसके उपरांत कार्यक्रम के सकुशल संपन्न करवाने हेतु रामलीला समिति के संरक्षक जय नारायण अग्रवाल किशोर अग्रवाल रोशन लाल उमरवैश्य ने संयुक्त रूप से प्रशासनिक अधिकारियों को अंगवस्त्रम और राम दरबार की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ! इस मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश मिश्र एसडीएम सदर सीओ सिटी शहर कोतवाल चौकी प्रभारी को मंडल दल के पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया ! इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक दिनेश सिंह का सभी मंडल दलो के पदाधिकारियों ने सम्मान किया ! अंत में समिति के संरक्षक रोशन लाल भाई ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया !
कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ने किया ! इस मौके पर रवि अग्रवाल संजय खंडेलवाल श्याम शंकर सिंह विपिन गुप्ता सुमित श्रीवास्तव प्रदीप केसरवानी राजेश कुमार मनीष गुप्ता संतोष गुप्ता नितिन शर्मा प्रदीप कसौधन धर्मेंद्र सिंह विनय सिंह अर्चना खंडेलवाल सहित समिति के तमाम पदाधिकारीगण शामिल रहे !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ