नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ ने युवा संवाद’ कार्यक्रम का किया आयोजन | CRIME JUNCTION नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ ने युवा संवाद’ कार्यक्रम का किया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ ने युवा संवाद’ कार्यक्रम का किया आयोजन










सुनील उपाध्याय 
बस्ती । नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ और शव्द विद्या सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर की मौजूदगी में युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सुरक्षा, रोजगार, पुरानी पेंशन नीति बहाली, एससीएसटी एक्ट आदि बिन्दुओं पर जमीनी सवाल पूंछे। 







सांसद हरीश द्विवेदी ने युवाओं के सवालों का उत्तर देते हुये कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है। केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के अनेक कदम उठाये गये हैं। जमीनी स्तर पर विकास कार्यो में तेजी आयी है। पात्रों तक लाभ पहुंच रहा है। निश्चित रूप से यह बड़ा बदलाव है। 
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने संवाद के क्रम में युवाओं का आवाहन किया कि वे सक्रिय राजनीति से जुड़े। जब अच्छे लोग राजनीति से जुडेंगे तो रचनात्मक बदलाव की गति में तेजी आयेगी और बेहतर सामाजिक संरचना का निर्माण होगा। 






जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने संवाद की सराहना करते हुये कहा कि यह उचित मंच है। जहां तक सीतापुर आंख अस्पताल की बात है तो पूरा प्रयास होगा कि शीघ्र ही उसे शुरू कराने की पहल हो। 
एसोसिएशन अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने संवाद की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यही वह विधा है जिसके लोक की इच्छा के अनुरूप राजनीति, समाज की दिशा तय की जा सकती है। युवाओं के पास जो रचनात्मक दृष्टि है उसे व्यवस्था में आकार मिलना ही चाहिये। यह एक संक्षिप्त प्रयास है जिसका शीघ्र विस्तार किया जायेगा। 





भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने संवाद को उपयोगी बताया, कहा कि इससे समाधान के मार्ग प्रशस्त होते हैं। पुष्कर मिश्र, अनूप खरे, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य नीलम, ज्ञान प्रताप सिंह, पुष्कर आदित्य सिंह ने कहा कि संवाद एक अवसर हैं जहां से समस्याओं के समाधान निकलते हैं। संचालन करते हुये दिनेश दूबे ने संवाद की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। 





दो सत्रों में आयोजित संवाद में दीपा पाण्डेय ने प्रशासनिक सेवा में जाने के सम्बंधित प्रश्न पूंछे जबकि आलोक पाण्डेय ने बदहाल सीतापुर आंख अस्पताल, रत्नेश विश्वकर्मा ने दिव्यांगों के लिये चलायी जा रही योजनाओं, अंकिता शुक्ल ने महिला सुरक्षा आदि पर सवाल पूंछे। युवाओं ने शहर में लगी होर्डिंगों को भी विषय बनाया। राजन यादव, लवकुश यादव, देवेश कुमार, दिव्या सिंह, कल्पना कसौधन, प्रियंका गुप्ता, चन्द्र प्रभा, ज्योत्सना पाण्डेय, अखिलेश यादव, पूजा पाण्डेय, शिवम गौतम आदि ने विदेश नीति, आर्थिक स्थिति, शिक्षा, रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल उठाये। 





संवाद संयोजन में जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी, सुनील यादव, काजी फरजान, वैभव पाण्डेय, आंेंकार चौधरी, डा. आलोक पाण्डेय, रितिकेश सहाय, माधवेन्द्र तिवारी, अजय दूबे,  सुधांशु, अमित राय, राम प्रताप सिंह, देवेश श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अमित पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, विमल पाण्डेय, मनोज सिंह, मनीष मिश्र, शाश्वत श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, मण्टू, पवन पाण्डेय, अशोक, अमित, अशोक तिवारी, मोनिका सिंह, अंकिता शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, सैय्यद दानिश, अमरेश चन्द्रा, अनामिका सिंह के साथ ही नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ और शव्द विद्या सेवा संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों ने योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे