गोण्डा: जमीन विवाद में दो पक्षो में जम कर लाठी-डंडा व ईट पत्थर चले।जिससे एक पक्ष दो लोग घायल हो गये।जिसका इलाज मुख्यालय में हो रहा है।पुलिस ने दोनो पक्षो के विरुद्व प्राथमिक दर्ज कर ली है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम बंदरहा गांव निवासी शशांक उपाध्यया पुत्र श्याम नरायन पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते रविवार को विपक्षी गिरधारी लाल उपाघ्यया,राम शंकर,चेतराम पुत्रगण राम शब्द,कौशलेन्द्र उर्फ मंटू पुत्र राम शंकर,कुमारी गुंजन पुत्री गिरधारी लाल,वेदवन्ती पत्नी गिरधारीलाल व शशी किरन पत्नी राम शंकर निवासी उपरोक्त एक राय होकर छत नही बनाने से रोकने के नियत से लाठी-डंडा,सरिया व ईट-पत्थर लैस होकर आये पीडित परिवार वालो को गाली गुप्ता देते ईट पत्थर चलाने लगे।
जिससे पीडित व पीडित के भाई अनुज व पिता श्याम नरायन को काफी चोटे आयी।हम लोग के शोर मचाने पर गांव के लोगो के आ जाने पर बीच-वचाव किया।उपरोक्त लोग जाते-जाते गाली देते हुए जानमाल की धमकी दी।वही दूसरे पक्ष के श्रीमती वेदवन्ती पत्नी गिरधारी लाल के तहरीर पर श्याम नरायन उपाध्यया पुत्र ननकऊ उपाध्यया,शशांक उपाध्यया,अनुज उपाध्यया पुत्रगण श्याम नरायन के विरुद्व आम रास्ते को जबरदस्ती दिवाल खडा कर अपना निकास निकालने का अरोप लगाया है।मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो के विरुद्व मार-पीट वलवा समेत विभिन्न धाराओ प्राथमिक दर्ज कर जांच कर रही है और मौके से श्याम नरायन पुत्र ननकऊ को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।वही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बताया है कि दोनो पक्षो के विरुद्व मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ