अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आदि संस्थापक महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह जी का प्रकाशोत्सव पर्व सादे समारोह के बीच मनाया गया । विदित हो कि संस्थापक महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद सिंह जी का निधन 29 जुलाई 2018 को हुआ था। इसी कारण प्रकाशोत्सव पर्व सादे समारोह के बीच मनाया जा रहा है
जबकि इससे पूर्व आदि संस्थापक महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद का प्रकाशोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता था । समारोह में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महाराजा साहब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 आर के सिंह ने आदि संस्थापक महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह एवं संस्थापक महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया । प्राचार्य डॉ सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों को साकार करने के संकल्प को याद दिलाया ।
इसके पश्चात पूर्व प्राचार्य डॉ0 आर बी श्रीवास्तव, डॉ0 एनके सिंह, सुआक्टा अध्यक्ष डॉ ए के द्विवेदी, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 तबस्सुम फरखी सहित समस्त शिक्षक अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके संस्थापक महाराजा को याद किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने किया ।
इस अवसर पर डॉ पी के सिंह, डॉ जे पी पांडे, निर्मला देवी, डॉ प्रमिला तिवारी, डॉ अरुण सिंह, डॉ ए पी वर्मा, डॉ एस बी सिंह, डॉ एम आर द्विवेदी, डॉ जे एस चौहान, डॉ मोहिद्दीन अंसारी, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ अमरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ