झूठे सपने दिखाकर छल करने वाली भाजपा को जबाब देंगे मतदाता- सिद्धार्थ सिंह
सुनील उपाध्याय
बस्ती : समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार से 21 जनवरी तक चलने वाले चौपाल का आयोजन उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में दुबौलिया विकास खण्ड के गुंआव गांव में किया गया। चौपाल में सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर जो वायदे किये थे उस पर वह खरा नहीं उतरी।
समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये कार्यो की याद दिलाते हुये सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में पार्टी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, जमीनी धरातल पर विकास के साथ ही प्रदेश की जनता को मेट्रो जैसी परिवहन की आधुनिक सुविधायें दिया किन्तु भाजपा नेता केवल सब्जबाग दिखा रहे हैं।
किसानों, नौजवानों, व्यापारियों के साथ ही समाज का हर वर्ग इस सरकार में परेशान है। आवाहन किया कि लोग झूठे सपने दिखाकर छल करने वाली भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर आने वाले लोकसभा के चुनाव में सपा के साथ आगे बढें।
चौपाल में सुकुल्ले यादव , झिन्ने लाल यादव , सौरभ चौबे, नितिन , कुलदीप विश्वकर्मा , सुनील यादव , कुलदीप चौरसिया , गौरव सिंह , राजेश यादव , सुरेश कुमार , श्रीनिवास चौहान , मानवेन्द्र सिंह , राधेश्याम मौर्या , मंटू , मो0 इलियास , दिलीप यादव , रामू यादव , दुर्गा प्रसाद , राजेश चौरसिया , चंद्रहास यादव , अभिषेक सिंह , कामत प्रसाद , मोव इस्माईल राजा , संतोष चौरसिया , रामरूप , दुबरी विश्वकर्मा , राममिलन चौहान , मानिक राम चौधरी , दुर्गा प्रसाद , दुबरी विश्वकर्मा , अंगद यादव , अमरनाथ यादव , मोo रफीक , कुलदीप चौरसिया के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ