Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

AYODHYA:बेदखली का आदेश हुआ बौना नहीं खाली हो सका खलिहान











अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।शासन के लाखों प्रयास के बावजूद भी सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसे तहसीलर्मियों की उदासीनता कहे या भू माफियाओं की दबगई कि खाली पड़ी सरकारी जमीनों की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे है ।हद तो तब हो जाती है जब शिकायतों का सिलसिला जनसुनवाई से लेकर एसडीएम तक जारी है फिर भू माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। 






ताजा मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के जाखौली व ममरेज नगर हाता में देखने को मिला है। जखौली गांव निवासी माता फेर चौरसिया पुत्र रघुनाथ ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर आनलाइन शिकायत कर करवाई की मांग की है। माता फेर चौरसिया द्वारा दी गई शिकायती पत्र में आरोप है कि गाटा संख्या 578 रकबा 0.2650 हेक्टेयर राजस्व अभिलेख में खलिहान दर्ज है जिस पर ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव पुत्र राम खेलावन के द्वारा अवैध कब्जा कर घर बनाने की बात की है।




जिस पर हल्का लेखपाल द्वारा तहसील दार को दी गई रिपोर्ट के अनुसार तहसील दार के न्यायालय से वर्ष 2014 में बेदखली का आदेश पारित हुआ और साथ ही 78 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया गया था।साथ ही माता फेर ने बताया कि इतना ही नहीं ग्राम प्रधान पद के चुनाव नामांकन में शासन को फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत करने की भी आरोप लगाया है।और कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक के करीबी होने से शासन प्रशासन हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
इस मामले में जब आरोपी ग्राम प्रधान से सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद होने कारण बात नहीं हो सकी।





दूसरा मामला ममरेज नगर हाता गांव का है। गांव निवासी चंद्रलोचन पुत्र भल्लर, राजकुमार, सुरेश कुमार,राम गजाधर व बाबादीन सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर आनलाइन शिकायत की है। आरोप है कि गाटा संख्या 386 रकबा 0.266 हेक्टेयर राजस्व अभिलेख में खलिहान दर्ज है जिस पर शाकम्बरी फूड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अजय कुमार सिंघल पुत्र केदार नाथ सिंघल व अमित कुमार सिंघल पुत्र अजय कुमार सिंघल निवासी 7/20/66 खीर वाली गली फतेहगंज अयोध्या अवैध कब्जा कर दो गेट लगा लिया है।और बची जमीन पर जेसीबी मशीन से मिटटी रखकर कब्जा कर लिया है जिस रास्ते पर मिटटी डालकर अवैध कब्जा किया है उसी रास्ते से अल्हवाना गाव का पानी निकल कर नदी को जाता था। इसमें ममरेज नगर हाता के ग्राम प्रधान की भूमिका निराशा जनक बताई जा रही है। 






तीसरा मामला  जंगी का पुरवा मजरे जाखौली में नवीन परती,खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कार्य जारी है 
ग्रामीणों की माने तो उमाशंकर पुत्र रामप्रीति,रामसिंह पुत्र पलक धारी, लालमनि, शीतल, राधेलाल,व मुसाफिर सहित सभी निर्माणकर्ता आजमगढ़ के बताए जाते हैं।जो लगभग दो दशक पहले यहां पर आए थे।और खाली पड़ी आबादी की भूमि पर  छप्पर रखकर जीवन यापन करने लगे।आरोप है कि ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की मिलीभगत से खाली पड़ी सरकारी भूमि को अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया और देखते देखते उक्त भूमि पर दो मंजिला इमारत बना लिया।






 इन भू माफियाओं को जब इतने में भी बसर नहीं हुआ तो अगल बगल खाली पड़ी सरकारी भूमि पर भी इनकी नजर लग गई।और अवैध कब्जा करने लगे भनक मीडिया को होते ही प्रशासन के हाथ पाव फूल आए और आनन फानन में हल्का लेखपाल रामबरन पहुंच कर मना किया लेकिन भू माफिया लेखपाल की एक न सुनी और अवैध निर्माण आज भी जारी है। 






इस बाबत में तहसील दार शिव प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है।वाद निस्तारण किया जायेगा।जब डीएम व उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के विषय पर कुछ भी नही बोले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे