Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BAHRAICH: देश व प्रदेश की जनता 2019 में अब नया प्रधानमंत्री चाहती है:लक्ष्मी नरायण यादव













राजकुमार शर्मा 
बहराइच:विधानसभा कैसरगंज के ग्राम आदमपुर, रिठौरा, जरवल कस्बा नगर पंचायत, मे समाजवादी विकास विजन सामाजिक न्याय कार्यक्रम इन सभी क्षेत्रों में प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों को उजागर करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायण यादव ने क्षेत्र की जनता को सरकार की नाकामियां बतायी इस जुमलेबाज सरकार में बहुत सारे जनता से वादे किए थे 2 करोड़ लोगों को रोजगार सभी के खातों में 15-15 लाख रुपए और भी कई वादे किए थे जिसमें से एक भी वादा यह सरकार पूरा नहीं कर पाई सिर्फ और सिर्फ झूठ के सहारे जनता को बेवकूफ बना रही है 







अब बदलने का वक्त आ गया है जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा है की जनता ही चुनेगी एक अच्छा प्रधानमंत्री जिसे लोगों को रोजगार नौकरी करने का मौका मिले इस सरकार ने सिर्फ जनता को झुनझुना ही पकड़ाआया है 





इस कार्यक्रम के दौरान मिकल सिंह आबिद रजा पूर्व प्रधान आदमपुर रियाज अहमद मास्टर शिव सिंह यादव राजेंद्र यादव एडवोकेट शकील पप्पू अरमान हुसैन सुरेश कुमार प्रजापति अशोक मौर्य ओमप्रकाश मौर्य विश्वनाथ मौर्य प्यारे लाल चौहान अल्ताफ हुसैन श्रीपाल यादव शाहिद जरवल अरशद अंसारी ,सैय्यद सैफ,वेद प्रकाश सिंह मो शकील, चंद्रसेन सिंह,  सनाउल्लाह ,जाहिद अहमद, मोबीन अहमद, शमसार अहमद, खालिद चन्दु गौस आदि सभी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे