Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शमसान , शौचालय निर्माण सहित 14वित्त व राज्य वित्त के प्रधान ने डकारे करोड़ो










राजकुमार शर्मा 
भ्रष्टाचारी प्रधान के सरपरसती में लगे खण्ड विकास अधिकारी
बहराईच:- सीमावर्ती विकाश खण्ड नवाबगंज के खण्ड विकास अधिकारी वीरेंद्र यादव ही भ्रष्टाचारी प्रधान की सरपरसती में लगे हुए है। प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण व श्मशानघाट निर्माण कराये बगैर करोड़ों के धन की हेराफेरी की गई है। लगभग 1.5 करोड के गबन का आरोप प्रधान पर है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को निलम्बित किया जा चुका है। गांव में तीन सदस्यतीय समिति गठित कर दी गई है। तत्पशचात इसके भ्रष्टाचारी प्रधान से मिलीभगत कर खण्ड विकास अधिकारी गांव के विकास में रोड़ा बने हुए है। 







मामला विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत जैतापुर का है। वैसे प्रधान यहां की तो तारावती है। पर वह सिर्फ रबर स्टैम्प है। सारा काम उनके पति ओम प्रकाश ही देखते है। शौचालय निर्माण व श्मशानघाट के लिए स्वीकृत हुए धन के गबन के आरोप में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा ग्राम प्रधान को निलम्बित किया गया था तथा गांव में तीन सदस्यतीय समिति गठित कर ग्राम प्रधान के कार्यों का संचालन करने के निर्देश दिए गये थे। बावजूद इसके ग्राम प्रधान पति द्वारा सदस्यों का अपहरण कर फर्जी तरीके से शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारी को दिलवाया गया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी वीरेन्द्र यादव अब सारे मामले की लीपापोती में लगे हुए है। ग्रामीणों द्वारा मामले में पुनः जिलाधिकारी से गुहार लगायी गई।





 जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पुनः नई समिति गठित कर दी गई। बावजूद इसके खण्ड विकास अधिकारी न तो समिति का खाता बैंक में खुलवा रहे है और न ही समिति को कोई अन्य सहयोग कर रहे है। जिससे गांव का विकास कार्य पूरी तरीके से बाधित है। खण्ड विकास अधिकारी का कहना है कि पूरे जिले को क्या डीएम ही चलायेगी। मै यहां किस लिए बैठा हूं। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई है कि खण्ड विकास अधिकारी वीरेन्द्र यादव का स्थानान्तरण किया जाये तथा ग्राम प्रधान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये। ताकि गांव के विकास कार्यों का संचालन सुचारू रूप से हो सके व शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके।




मामले में जब खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज वीरेन्द्र यादव से बात की गई तो पहले उन्होंने कहा कि जब हमें कोई निर्देश होगा तभी खाता खुलवाया जायेगा पर बाद में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कुछ कमियां थी। पुनः रिपोर्ट भेजी गई है।  प्रक्रिया चल रही है। सम्भवतः दो तीन दिनों में खाता खुल जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्य आरापों पर मुझे कुछ नहीं कहना
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे