अखिलेश्वर तिवारी /अजीत श्रीवास्तव
बलरामपुर तुलसीपुर ।। तुलसीपुर तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान के नेतृत्व क्षेत्र की सभी एएनएम व आशा बहुओं का एमआर की आखिरी चरण व पोलियो के फरवरी माह में प्रारंभ को लेकर प्रशिक्षण व मीटिंग का आयोजन किया गया ।
डॉ सुमंत सिंह चौहान ने बताया एमआर टीकाकरण के आखिरी चरण में शत प्रतिशत लोगों को एमआर टीकाकरण व फरवरी से प्रारंभ हो रहे पोलियो कार्यक्रम में एमआर व पोलियो टीकाकरण एक साथ प्रत्येक घर में पहुंचाया जाएगा । सभी आशाओं एवं एएनएम को इसके दिशानिर्देश जारी किए गए हैं । शत प्रतिशत लोगों तक आशा बहू को कैसे पहुंचाया जाए इसी को लेकर की सभी को बुलाया गया है ।
इस अवसर पर ए आर ओ अवध राज यादव ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रियंका गुप्ता, अनिल कुमार एएनएम सहाना रिजवी शशि बाला अरिष्टमा वर्मा वर्मा नूपुर यादव, गीता वर्मा, आशा सीता देवी, पूनम, तारा देवी व रेखा सहित सैकड़ों आशा बहू व एएनएम में मौजूद थीँ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ