Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोमती नगर एक्सप्रेस का विस्तार सीतापुर तक होने से खुशी








अखिलेश्वर तिवारी/अजीत श्रीवास्तव 
बलरामपुर तुलसीपुर।। गोरखपुर से चलकर वाया बलरामपुर गोमती नगर लखनऊ जाने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन अब वाया चारबाग होते हुए सीतापुर तक जाएगी। रेल सूत्रों से प्राप्त सूचना अनुसार गोरखपुर गोमतीनगर वाया बढ़नी ट्रेन संख्या 15009 अपने पूर्व निर्धारित समय से गोरखपुर से छूटेगी जो तुलसीपुर रात्रि 1:30 पर पहुंचेगी।





 गोमतीनगर रुकते हुए प्रातः 6:22 पर बादशाह नगर तथा 7:15 पर चारबाग पहुंचते हुए सुबह 10:15 पर सीतापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15010 सीतापुर से शाम 7:30 बजे छूटकर लखनऊ चारबाग रात्रि 9:28 पर बादशाह नगर 10:55 पर गोमती नगर 11:20 पर तथा तुलसीपुर रात्रि 2:53 पर पहुंचेगी। यात्रीगण रूप चंद गुप्ता केसरी शुक्ला इसरार नेता अरुण गुप्ता आलोक गुप्ता रजनीश हर्षिल खंडेलवाल विकास लाठ मुजीब अल्वी मुशीर रिजवान बब्लू वसीम राइनी  अनूप गुप्ता बनारसी लाल मोदनवाल विश्राम सिंह बृजगोपाल मधुप श्रीवास्तव व उमंग लाठ आदि ने बताया कि उक्त ट्रेन के विस्तार से बीमार मरीजों को मेडिकल कॉलेज पीजीआई पहुंचने में अब आसानी होगी तथा व्यापारियों की भी सहूलतें अब आसान हो गई ।





साथ इन लोगों का कहना है कि काफी दिनों से की जा रही मांग हमसफर व अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव तुलसीपुर में कर दिया जाए परंतु रेल विभाग किन कारणों से इनका ठहराव सुनिश्चित नहीं कर रहा है यह तुलसीपुर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।जबकि ठहराव होने से रेल के राजस्व में तो वृद्धि होगी ही यात्रियों को भी दिल्ली मुंबई जाने के लिए यात्राएं काफी सुलभ हो जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे