Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एनएचएम संघ ने सीएम को सम्बोधित सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन










शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ! राष्ट्रीय  स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 75 हजार संविदा कर्मचारियों व 2 लाख आशा बहुओं हेतु न्यायोचित चार सूत्रीय जायज लम्बित माँगों हेतु 17 नवम्बर 2018 में  मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था






  जिसके क्रम में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इस आश्वासन के उपरान्त कि आपकी समस्त माँगों को एक माह के अन्दर पूरी कर दी जायेगी परन्तु लगभग 2 माह व्यतीत होने के उपरान्त भी माँगों पर कोई भी लाभप्रद निर्णय नही आया है।जिससे एनएचएम कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसके क्रम में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर  रविवार को एनएचएम संघ द्वारा सदर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया !




 एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष सीएम शुक्ल ने बताया अपनी मांगे न माने जाने तक एक  कार्ययोजना बनाई गयी जिसके तहत18 जनवरी 2019 को एनएचएम के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा काला फीता बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और19 जनवरी 2019 को दो घन्टे का कार्य बहिस्कार एवं तब तक मांगे न माने जाने पर 21 जनवरी से कर्मचारीअनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मिशन निदेशक की होगी !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे