सुनील उपाध्याय
बस्ती । मकर संक्रांति से शुरू हो रहे प्रयागराज में कुम्भ मेले में लोगों को मदद करने के उद्देश्य से भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति भी अपना कैम्प झूसी सेक्टर 6 में लगा रही है । मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति द्वारा निःशुल्क टेंट, बिजली पानी की व्यवस्था कि गयी है।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह ने पत्र जारी कर कहा सभी पदाधिकारियों अपने अपने छेत्र में किसान भाइयों व मेले में आने के इच्छुक लोगों को सूचित करने के लिए कहा है ताकि मेले में आने वाले लोगों किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री कर्नल अभय सिंह के निर्देश पर बस्ती जिला कार्यकारणी की बैठक की गई।
जिसमे प्रयाग में 19 ,20, 21 जनवरी को होने वाले किसान सम्मेलन अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले इस पर चर्चा की गई। साथ ही जिले के सभी पदाधिकारियो को छेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पूर्वांचल अध्यक्ष मुन्ना पांडेय , पूर्वांचल प्रभारी रजवंत सिंह , पूर्वांचल विधि प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ