शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा जारी धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पर 31 जनवरी 2019 को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शाशन एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशानुसार राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी की मध्यस्थता में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ हुई बैठक में एनएचएम संघ की समस्त जायज मांगों को जैसे समान कार्य समान वेतन जिसमे हमारे संगठन के प्रतिनिधि के साथ वेतन विसंगति दूर की जाएगी जिसमें वेतन का स्ट्रक्चर संगठन को देना होगा इसके साथ ही डीए को प्राविधानित करने के लिए पत्रावली मुख्य सचिव को और वित्त विभाग को जारी किया जाएगा
एनएचएम के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के समस्त कर्मचारी को जिला स्वास्थ्य समित से कराने का प्राविधान किया जाएगा समस्त सृजित पदों के सापेक्ष एनएचएम में कार्यरत कर्मियों को वेटेज दिया जाएगा। आशाओं के बिंदु पर 8 फरवरी को परिवार कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग हो रही है उसमें निर्धारित किया जाएगा लोयल्टीबोनस 3, 5, 10, 15 और 20 वर्ष के कर्मचारियों को दिया जाएगा ! मानव संसाधन नीति का अप्रैल 2019 से पूर्व लाभ प्राप्त हो जाएगा सहित विभिन्न जायज मांगों में सहमति एवं हड़ताल में शामिल किसी भी कार्मिकों पर कोई भी दंडात्मक एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न किये जाने के आश्वाशन के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने अपना जारी हड़ताल स्थगित कर दिया है !
उक्त जानकारी एनएचएम संघ के अध्यक्ष सीएम शुक्ला ने देते हुए बताया कि वार्ता के उपरांत प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर हड़ताल वापस कर लिया गया है और समस्त संविदा कर्मी अपने अपने क्षेत्र में कार्य पर वापस हो गए ! उन्होंने धरने के दौरान किए गए सहयोग के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ