Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

प्रतापगढ़:दर्जनभर उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले









शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ! कानून व्यवस्था  में सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने देर रात एक दर्जन उप निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदल दिया।






 एसपी ने गुरुवार देर रात अंतू थाने में तैनात दिनेश पांडेय को थाना उदयपुर  कोहड़ौर में तैनात राम अधार यादव को मानिकपुर महिला थाना प्रभारी पूनम सिंह को महिला प्रकोष्ठ बाघराय थाने में तैनात प्रेम पाल सिंह को कोहड़ौर लालगंज के एसएसआई कृपा शंकर राय को थाना रानीगंज पट्टी में तैनात एसएसआई सुरेश सैनी को लालगंज हथिगवां में तैनात आलोक सिंह को थाना पट्टी  मानिकपुर में तैनात उदय प्रताप सिंह को नवाबगंज  रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी सुशील कुमार सिश्र को मनगढ़ पुलिस चौकी मनगढ़ पुलिस चौकी पर तैनात अभय प्रताप को रानीगंज कैथैला पुलिस चौकी चिलबिला पुलिस चौकी प्रभारी राम अधार यादव को थाना मानिकपुर में एसएसआई मानधाता में तैनात राजेश राय को चिलबिला पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे