Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

गोंडा:छपिया क्षेत्र के घनश्यामपुर में लगी अज्ञात कारणों से आग तीन मवेशी झुलसे







दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घनश्यामपुर में शाम करीब 4 बजे अज्ञात कारणों से छप्पर के मकान में लगी आग देखते -देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊँची लपटे निकलने लगी घर के परिवारों के हल्ला गुहार लगाने के बाद ग्रामीणों की मदद से छप्पर के मकान में बाँधे तीन मवेशियों का रस्सी काटकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया तब भी मावेशी झुलस गए उसके बाद किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।






पीड़ित गंगाराम यादव निवासी घनश्यामपुर ने बताया कि छप्पर के मकान में रखे पम्पिंगसेट मशीन,पंखा,कपड़ा बर्तन सहित अन्य गृहस्थी जलकर राख हो गया पीड़ित के मुताबिक लगभग पचास हजार का नुकसान हुआ है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे