वासुदेव यादव
अयाेध्या। विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी के राम सेवकपुरम माेहल्ले में स्थित श्री भरत आश्रम का नया महन्त ऋषि कुमार दास काे बनाया गया। जिन्हें शुक्रवार काे आयाेजित एक महन्ताई समाराेह के दाैरान अयोध्यानगरी समेत अन्य प्रान्तों से आए हुए सन्त-महन्ताें ने साधु शाही परम्परानुसार तिलक, कण्ठी व चादर देकर महन्ती की मान्यता प्रदान की।
साथ ही सभी सन्त-महन्ताें ने महज्जर नामे पर हस्ताक्षर भी किया। महन्ताई समाराेह की अध्यक्षता पंचवटी आश्रम (पलवल) हरियाणा के महामण्डलेश्वर श्रीमहन्त कामता दास महाराज ने की। उन्होंने बताया कि आज एक समाराेह के दाैरान श्री भरत आश्रम का नया महन्त ऋषि कुमार दास और अधिकारी महामण्डलेश्वर राघव दास काे बनाया गया।
अभी हाल ही में भरत आश्रम के 101 वर्षीय महन्त भरत दास का साकेतवास हाे गया था, जिसके कारण आश्रम में महन्ती का पद रिक्त था। उसकी भरपाई करने के लिए शुक्रवार काे साधु शाही परम्परा के अनुसार ऋषिकुमार दास काे भरत आश्रम का नया महन्त नियुक्त किया गया।
इस माैके पर नवनियुक्त महन्त ऋषि कुमार दास ने कहाकि वह अपने पूर्व व वर्तमान आचार्याें के बतलाए हुए मार्गों पर हमेशा चलते रहेंगे। साथ ही मन्दिर के उत्तराेत्तर विकास के लिए भी कृत-संकल्पित भी रहेंगे।
महन्ताई समाराेह में मुख्य रूप से जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, हरिद्वारी पट्टी हनुमानगढ़ी के महन्त मुरली दास, विद्याकुण्ड म. उमेश दास, चतुष्सम्प्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद वृन्दावन के महामंत्री महन्त लक्ष्मण दास, महन्त रामकृपाल दास, महन्त सच्चिदानंद दास, महन्त रामलखन शरण गहाेई, पार्षद पुजारी रमेश दास, महन्त रामभजन दास, महन्त कमलादास रामायणी, महन्त भगवत दास जयपुर, स्वामी छविराम दास, म. रामअवतार दास, बलराम दास, महन्त रामकिशोर दास, रामसहारे दास, गाेपाल दास, संतदास आदि संत-महंत व भक्तगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ