अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य डॉ एनके सिंह को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु का संकाय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उन्हें संकाय अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है । डॉक्टर सिंह एमएलके ही नहीं पूरे सिद्धार्था विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक के रूप में जाने जाते हैं । उनकी तमाम उपलब्धियों एवं समर्पण भाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है । डॉक्टर सिंह की नियुक्ति से एमएलके महाविद्यालय को भी गौरव प्राप्त हुआ है ।
डॉ एनके सिंह के संकाय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर डॉ डीपी तिवारी, डॉ आर के पांडे, डॉक्टर मोहम्मद अकमल, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर महेंद्र, डॉ एसबी सिंह, डॉक्टर जेएस चौहान, डॉ जे पी तिवारी, डॉक्टर सुनील, डॉक्टर अजय व डॉ योगेश सहित तमाम प्राध्यापक तथा अन्य लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ