धानेपुर, देहात कोतवाली तथा बाराबंकी के मसौली में दर्ज हैं लूट व जहरखुरानी के केस
अजीज हसन सिद्दीकी
इटियाथोक, गोण्डा। पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूट व जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र सहित चरस बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित था।
स्थानीय पुलिस ने गोंडा बलरामपुर मार्ग पर गांधी चबूतरा के निकट मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामकरन शिल्पकार पुत्र भोला शिल्पकार निवासी पूरे तेंदुआ थाना धानेपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस के अतिरिक्त 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धानेपुर, कोतवाली देहात गोंडा तथा बाराबंकी जिले के मसौली थाने में लूट व जहरखुरानी के मामले में केस दर्ज हैं। उसके ऊपर गैंगस्टर की भी कार्रवाई पूर्व में हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी रामकरन शिल्पकार के विरुद्ध एनडीपीएस तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल रवाना किया गया है।
अंतर्जनपदीय लूट व जहरखुरान गिरोह के उक्त सदस्य को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त एसएसआई राम अशीष यादव, आरक्षी उदय नाथ मिश्र व शत्रुघ्न मौर्य शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ