सुनील उपाध्याय
बस्ती । संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों को न्यूनतम वेतन, पेंशन फण्ड आदि सुविधा दिलाये जाने की मांग को लेकर 4 फरवरी सोमवार से दो दिवसीय क्रमिक अनशन जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया जायेगा।
यह जानकारी देेते हुये जिलाध्यक्ष फूलमती चौधरी ने बताया कि क्रमिक अनशन में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ ही मोर्चा के पदाधिकारी, सदस्य हिस्सा लेंगे। इसके बाद भी मांगे न मानी गईं तो 7 से 11 फरवरी तक इंदिरा भवन के परिसर में क्रमिक अनशन किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ