सुनील उपाध्याय
बस्ती । अपना दल में शुक्रवार को बभनान स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक कर गौर क्षेत्र के धनघटा गांव निवासी सी. एम. पी. डिग्री कॉलेज इलाहाबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गंगा का विमोचन प्रयागराज कुंभ मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रमोद शर्मा कामयाबी पर उन्हें बधाई दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल ने कहा कि पुस्तक में गंगा संरक्षण के समक्ष चुनौतियों एंव उसके समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है, सन् 2008 से गंगा संरक्षण के लिए प्रयासरत डॉ प्रमोद शर्मा ने गंगा की गुणवत्ता पर पीएचडी की है। श्री पटेल ने आगे कहा कि प्रमोद शर्मा ने अपनी कामयाबी से क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।
बैठक की अध्यक्षता राजमणि पटेल व संचालन अरविंद कुमार सोनकर ने किया है ।
इस अवसर पर संतराम पटेल, इंद्र जीत प्रजापति ,राम कुमार पटेल, प्रमोद कुमार पाल, रामजीत पटेल, अनिल पटेल ,जगराम गौंड़, तुलसीराम , राम सरन निषाद , शिव कुमार मौर्य, संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ