बस्ती जिले के इस सिपाही की तैनाती क्षेत्र में है रिश्तेदारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानांतरण करने के बाद भी नहीं की जा रही रवानगी
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के मोतीगंज थाने में रिपोस्टिंग कराकर पिछले एक साल से अधिक समय से तैनात एक सिपाही पर शासन की बॉर्डर स्कीम नहीं लागू होती है ! पड़ोसी बस्ती जिले का मूल निवासी सिपाही प्रदीप कुमार सिंह अपनी पहुंच के चलते पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भी भारी पड़ रहा है। स्थानांतरण के करीब पन्द्रह दिन बाद भी उसकी रवानगी थाने से नहीं की जा रही है।
बस्ती जनपद के ग्राम पिपरा गौतम थाना नगर निवासी प्रदीप कुमार सिंह (पीएनओ नंबर 062310781) पुत्र नन्द किशोर सिंह की गोण्डा के मोतीगंज थाने में 2 जनवरी 2018 को दोबारा तैनाती की गई। इससे पहले भी वह मोतीगंज थाने पर तैनात रह चुका है।
बताते हैं कि अधिकारियों को गुमराह करके उसने मोतीगंज थाने पर दोबारा पोस्टिंग करा लिया। मोतीगंज में दोबारा तैनाती कराने के पीछे उसकी रणनीति थी, जिसमें वह कामयाब रहा।
![]() |
स्थानातंरण आदेश प्रति |
दरअसल, प्रदीप सिंह की रिश्तेदारी उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव में है, जो उसके तैनाती क्षेत्र में आता है। क्षेत्र में रिश्तेदारी होने का उसे भरपूर लाभ भी मिलता आ रहा है। इलाके में दबदबा बना चुका सिपाही प्रदीप सिंह लम्बे समय से एक ही हल्के में तैनात है। हल्का बदलने पर वह हर बार रिश्तेदारों की पैरवी से थानाध्यक्षों को मात देता आया है। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि अवैध कच्ची शराब के कारोबार से लेकर तमाम तरह के गोरखधंधो उसकी शह पर चलते हैं, जिसका उसे 'नजराना' भी मिलता है।
बताते चलें कि शासन ने पड़ोसी जनपद में तैनाती पर पूरी तरह रोक लगा रखा है। इसके लिए बाकायदा बॉर्डर स्कीम बनाई गई है, जिसमें स्पष्ट व्यवस्था की गई है कि पुलिसकर्मियों की उसके गृह जनपद के पड़ोसी जिले में तैनाती नहीं हो सकती, लेकिन गोण्डा में शासन की बॉर्डर स्कीम का मखौल उड़ाया जा रहा है। गोण्डा के पड़ोसी बस्ती जिले का मूल निवासी कांस्टेबल प्रदीप सिंह ना सिर्फ बॉर्डर स्कीम को ठेंगा दिखा रहा है, बल्कि रि-पोस्टिंग न होने के शासन के आदेश को भी मजाक बना कर रख दिया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश प्रकाश सिंह ने 14 फरवरी 2019 को सिपाही प्रदीप सिंह का तबादला मोतीगंज से मनकापुर कोतवाली के लिए कर दिया। गश्ती जारी हुए 14 दिन बीत गए लेकिन अंगद की तरह पैर जमाए उक्त सिपाही की रवानगी नहीं की जा रही है।
इस सम्बंध में मोतीगंज के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यह पुलिस अधीक्षक स्तर का काम है। रवानगी थानाध्यक्ष के करने की बात पर उन्होंने कहा कि कप्तान साहब के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने थाने पर पर्याप्त फोर्स न होने की भी बात कही। यह पूछे जाने पर कि स्थानांतरण की गश्ती जारी हुए 14 दिन बीत गए, अब तक किन परिस्थितियों में रवानगी नहीं की गई.? इस पर उन्होंने कहा कि व्यस्तता तथा वीवीआईपी ड्यूटी में गोरखपुर रहने के कारण रवानगी नहीं की जा सकी। वहीं इंस्पेक्टर संजय कुमार ने यह भी जोड़ा कि स्थानांतरण के बाद भी जिलेभर में करीब 500 पुलिसकर्मियों की अब तक रवानगी नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ