राकेश गिरी
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेता कीर्तिवर्धन सिंह ने बुधवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पोखरनी में पात्रों में पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्डों का वितरण किया।
कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित के अनेक कार्य कर रही है और योजनाओं का लाभ सीधे घरों तक पहुंच रहा है। आवास, शौचालय, विद्युतीकरण, पेयजल के साथ ही अनेक योजनायें संचालित की जा रही है।
कहा कि पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्डों के धारकों को सरकार न्यूनतम दर पर अनाज व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। इससे निश्चित रूप से गरीबों के अच्छे दिन आ रहे हैं। जिनकी अन्य सरकारों में सुनवाई तक नहीं होती थी आज योजनायें उनके हाथों में पहुंच रही हैं। यह बडा बदलाव है।
ग्राम प्रधान लाल वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कुल 435 लाभार्थियों में पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्डों का वितरण किया गया। बताया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, विशाल सिंह, विवेक सिंह, उमेश, सुनील चौधरी, अंकित सिंह, प्रदीप शुक्ल, मनोज कुमार, मंजू देवी, रामयज्ञ, आशा देवी, हरेलाल, जयराम के साथ ही लाभार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ