चार लोगों के विरूद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
शरफुद्दीन खान हशमती
सादुल्लाहनगर, बलरामपुर। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला के सिर पर चोट लग गई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दतलूपुर निवासिनी फरजाना पुत्री मोहम्मद याकूब व चिरकाहे आदि के बीच खूंटा गाड़ने को लेकर जमीनी विवाद हो रहा था। इसी बीच उक्त मामले को लेकर दोनों पक्ष आमादा फौजदारी हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट होने लगी, जिसमें एक महिला के सिर में चोट लग गई जिससे महिला घायल हो गयी।
उक्त मामले के संबंध में फरजाना पुत्री मोहम्मद याकूब ने थाने में चिरकाहे, शोभाराम, शंकर व सहाई पुत्रगण मनोगे के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उक्त लोग एक राय होकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर को संज्ञान में लेते हुए उक्त चारों लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 19/19 धारा 323, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दो लोगों का चालान शांति भंग की धारा 151 सीआरपीसी के तहत करके सक्षम न्यायालय रवाना किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ