प्रतापगढ:लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स सामान्य एवं तकनीकी का प्रशिक्षण सम्पन्न | CRIME JUNCTION प्रतापगढ:लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स सामान्य एवं तकनीकी का प्रशिक्षण सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स सामान्य एवं तकनीकी का प्रशिक्षण सम्पन्न








शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स सामान्य एवं तकनीकी का एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण अफीम कोठी में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण संत्र का संचालन डा0 मोहम्मद अनीश ने किया। 




प्रशिक्षण में चुनाव की सभी महत्वपूर्ण सूचनायें एवं बारीकियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ ही बताया गया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की शंका को दूर करने के लिये हर पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन यानी वोटर वेरीफाई बल पेपर ऑडिट ट्रेल को लगाया जायेगा जिसमें कि जब मतदाता वोट डालेगा तो उस मशीन में जिस को वोट देगा उस उम्मीदवार का नाम क्रमांक एवं चुनावी चिन्ह पर्ची पर छप कर आ जायेगा और वही पर्ची 7 सेकण्ड तक मशीन में दिखाई पड़ेगी। उसके पश्चात वह उसी मशीन में जमा हो जायेगी इससे मतदाता आश्वस्त हो जायेगा कि जिसको उसने वोट दिया उसी को वोट पड़ा है।




 ई0वी0एम0 तथा वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मास्टर ट्रेनर्स अनिल कुमार सिंह एवं राम बहादुर सिंह ने दिया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 यादव, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी, प्राचार्य पॉलीटेक्निक, प्राचार्य आई0टी0आई0 कुण्डा, सुधीर सिंह, डा0 विन्ध्याचल सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे