अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। जिले मे चोरी छिपे चल रहे पशु तस्करो के खिलाफ रौनाही पुलिस द्वारा बीती रात गौवंश तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान मे 8 गौवंश तस्करो को गिरफ्तार कर लिया जबकि लोग अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग फरार हो गए ।
थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना जगनपुर निवासी मेराज के पुराने घर के पास से रियाज पुत्र मुईद,मनसूर अहमद पुत्र अब्दुल हक,शाबाम अहमद पुत्र महमूद अहमद,अकमल पुत्र अब्दुल मजीद,लल्लू ऊर्फ सगीर पुत्र अब्दुल समद निवासी जगनपुर के साथ फिरोज अहमद पुत्र रमजानी, मो.शमशाद पुत्र बल्ली उल्लाह व अशरफ पुत्र मुन्ना चिर्रा मोहम्मद पुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
उक्त तस्करों के पास से चार लोहे के चापड़,3 कुल्हाड़ी, 5 चाकू, एक इलेक्ट्रॉनिक मापक यंत्र, नायलॉन की रस्सी, एक बोलेरो गाड़ी, 80 किलोग्राम गौवंश मांस, 2 गोवंश के चमड़े व 2 जिंदा गोवंश बरामद। थानाध्यक्ष के आलावा एसएसआई राजेंद्र,उप निरीक्षक सुनील कुमार,जितेंद्र कुमार हमराही शिवम सचिन व अशोक कुमार यादव शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ