अखिलेश्वर तिवारी/भानू तिवारी
बलरामपुर ।। उत्तर प्रदेश मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएसन बलरामपुर के साथ बलरामपुर की कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय तथा एयर फोर्स द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए वीर विनय चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया ।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि अगर अन्तर्राष्ट्रीय कानून "जिनेवा समझौता " का उल्लंघन पकिस्तान करता है तो कल हो सकता है कि विश्व मानचित्र में पकिस्तान का नाम ही न रहे लेकिन इस समय भारतीय जनमानस को साहस ही नहीं धैर्य एवं संयम के साथ अफवाहों से सावधान रहना होगा।
मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अम्बरीष शुक्ल ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में एक कमांडर अभिनन्दन ही नहीं पूरे 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल है । अगर कमांडर अभिनन्दन को कुछ हुआ तो पकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी ।
आर्य वीर दल के अशोक तिवारी ने कविता के माध्यम से पकिस्तान की आलोचना की । अध्यक्ष अजीत वर्मा, महामंत्री बंसीधर पांडेय, कार्यक्रम संयोजक अमित शुक्ल, सुनील श्रीवास्तव दत्त, हरिहर जयसवाल, विपिन जायसवाल के साथ मांसाद, आशुतोष शुक्ल, विनय, उदय, नवीन, शरद, रेवती रमन त्रिपाठी, आशीष कश्यप, आदित्य श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ