अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।जिले के विभिन्न चौराहो से लेकर राजनैतिक गलियारो मे बीती रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा व पटाके फोड़कर खुशी का जश्न मानाया गया।स्थानीय समाज सेवी व युवाओ ने चौक से लेकर रिकाबगंज तक निकली तिरंगा यात्रा और सेना का मनोबल बढ़ाया ।
तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ और कार्रवाई की मांग देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से की होली से पहले शहर में दीपावली।चौक घंटा घर पर दीए जलाकर की गई आतिशबाजी। नगर विधायक व स्थानीय लोगों ने मनाया जश्न।भारत माता की जय और वंदे मातरम से गुलजार हुई शहर की गलियां।
वही भारत के एयर स्ट्राइक पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी का बड़ा बयान देते हुए कहा कि रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मुद्दा भारत का इसको तो बाद में निपटा लेंगे। पहले पाकिस्तान से निपटना जरूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किया तारीफ और कहा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है आज सुप्रीम कोर्ट में है राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एयर स्ट्राइक पर भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश को जो अपेक्षा थी। मोदी जी ने उसका करारा जवाब दिया है। आने वाले समय में आतंकवादी और पाकिस्तान हरकत से नही बाज आया तो विश्व के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान।भारत माता को वैभवशाली बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली है मोदी ने।
राष्ट्रहित में निरंतर काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मबल है जो कहा था करके दिखा दिया ।पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि पुलवामा घटना का साहसिक जवाब देने के लिए सेना के जवानों की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। सेना के इस कदम की निर्मल खत्री ने तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान को जवाब मिलना ही चाहिए था जो सेना के जवानो ने दे दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ