सुनील उपाध्याय
बस्ती। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल को लेकर बस्ती मण्डल से लगी नेपाल सीमा पर भी हाई एलर्ट रखा गया है, बस्ती परिक्षेत्र के आईजी आशुतोष कुमार ने कहा की नेपाल में पहले भारत विरोधी गतिविधियां होती थी,
इस लिए बार्डर सीमा से लगे थानों और एसएसबी को हाई एलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह का आतंकवादी हमला न हो सके और न ही कोई आतंकवादी बार्डर क्रास कर सके, अभी दो दिन पहले नेपाल के सीमावर्ती जिलों और हमारे बार्डर के जिलों के डीएम-एसपी और एसएसबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई थी,
जिसमें चुानाव और इस तरह के मामले भी डिस्कशन किए गए थे जिसमें ट्रांस बार्डर टेरारिज्म या स्मगलिंग पर अंकुश कैसे लगाया जाए, हम लोग इस वक्त हाई एलर्ट पर हैं और छोटी-छोटी घटनाओं को वॉच कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ