अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। थाना तुलसीपुर क्षेत्र के नई बाजार निवासी नावेद की 24 फरवरी की शाम हां की कथा डंडों से पीटकर पीटकर हत्या कर दी गई थी घटना में एक युवक को नामजद करते हुए दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना तुलसीपुर के ग्राम भावनियापुर में नावेद पुत्र अब्दुल मजीद 21 वर्ष निवासी नई बाजार को आपसी विवाद मे अहमद रजा ने अन्य साथियों के साथ मिलकर हाकी तथा डंडों से मारा पीटा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी ।
इस घटना के संबंध में थाना तुलसीपुर में धारा -302 के तहत अहमद रजा पुत्र मकसूद आलम व अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना प्र0नि0 तुलसीपुर को सौंपी गई थी । उन्होंने बताया कि मुकदमे की विवेचना से नामजद अभियुक्त के साथ अन्य अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र अहसानुल्ला तथा राजेश कुमार यादव पुत्र रक्षाराम यादव का नाम प्रकाश मे आया ।
26 फरवरी को मुखविर की सूचना पर तुलसीपुर पुलिस ने आरोपियों को बलरामपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या की घटना मे प्रयुक्त हांकी स्टीक को तुलसीपुर तहसील के पास झाड़ी से बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अहमद रजा ने आविद को 05 हजार रुपये उधार दिया था जिनकों लौटाने की बात पर आबिद व अहमद रजा मे झगड़ा हुआ ।
उस समय आबिद के साथ उसका दोस्त मृतक नावेद भी मौके पर था तथा अहमद रजा के साथ अन्य सभी अभियुक्त थे जिन्होने मृतक नावेद को मारा पीटा था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान कर जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का मे अहमद रजा पुत्र मकसूद आलम नि0 बैरागी पुरवा थाना तुलसीपुर, अब्दुल्ला पुत्र अहसानुल्ला नि0 बलरामपुर चौराहा तुलसीपुर तथा राजेश कुमार यादव पुत्र रक्षाराम यादव नि0 जुगलीपुर देबीपाटन थाना तुलसीपुर शामिल हैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम मेे प्र0नि0 तुलसीपुर रामशंकर तिवारी, उ0नि0 सुरेश वर्मा, रविन्द्र यादव व रमेश कुमार यादव आरक्षी सुनील राय तथा परमहंस मौर्या शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ