गोण्डा; कई वर्षो बाद गरीव परिवारो की सुनी जा रही है और समयवद्व तरीके से निस्तारण किया जा रहा है।
उक्त विचार भाजपा सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ने मनकापुर ब्लाक के ग्राम सभा करनूपुर राजा के मजरे रानीपुर में आयोजित सौभाग्य योजना समीक्षा के दौरान कही।
उन्होने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में जितना विकास गरीबो के लिये जन हित में चला कर धरातल उतारा है उतना अभी तक किसी भी सरकारे नही की है।श्री सिह ने कहा कि पूर्व में गरीब परिवार के बहू-बेटियो को खुले में शौच और लालटेन के सहारे तथा आवागमन के लिये पगडंडी से हो जाना पड़ता था लेकिन वर्तमान में मोदी-योगी की सरकार ने गरीबो को तोहफा देकर बहुत बडा काम किया यह सब गरीबो के आर्शीवाद व सहयोग से सरकार बनने पर सम्भव हुआ और पुनः आप लोगो के सहयोग से केन्द्र में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में भाजपा की सरकार बनेगी।
सपा-बसपा की सरकारो ने सिर्फ धन उगाही कर अपनी तिजोरी भरने का काम किया है।मायावती कोटेदारो से रुपया वसूला और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानो को लूटने का काम किया है।
श्री सिंह ने कहा कि पुलवामा मारे गये सीआरपीफ के जवानो का बलिदान व्यर्थ नही गया।मोदी जी ने तीनो सेनाअो को खुली छूट देकर जवानो का मनोबल बढाया।जिसका प्रति फल मंगलवार के तड़के हवाई हमला कर जैश मोहम्मद के ठिकाने पर प्रशिक्षण कर्त्ता चार सौ लोगो आतंकी को नेस्तानाबूत कर सहिद जवानो सच्ची श्रद्वाली दी जिसकी चहुओर प्रशंसा की जा रही है।
सौभाग्य योजना के समीक्षा में अधिशाषी अभियंता यसके साहू ने सांसद को बताया कि रानीपुर गांव मे110घरो के सापेक्ष 79लोगो नि:शुल्क विजली संयोजन किया जा चुका है और शेष लोगो भी संयोजन किया जायेगा।जनपद गोण्डा में18681लाख रुपये रुपये से कार्य चल रहा है।जिसमे 3322मजरो मे विद्युतीकरण 14442घरो नि:शुल्क विजली संयोजन किया गया है और जल्द ही पूरे जनपद के सभी गांवो में बिजली से जगमगा जायेगी।इस दौरान दर्जनो लोगो को निःशुल्क कनेक्शन प्रमाण पत्र,बोर्ड,केबिल व एलईडी बल्व वितरित किया गया।कार्यक्रम के पूर्व देवीपाटन मंड़ल विद्युत अधीक्षण अभियंता राम स्वरुप ने सासद को बुके देकर स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन अधिशाषी अभियंता चतुर्थ यसके साहू ने किया।
इसीक्रम में मोतीगंज बाजार में सांसद ने कमल ज्योति संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईयर स्ट्राईक हमला बहुत जरुरी थी।जो साठ सालो में नही हुआ वह मोदी के अगुवाई में जवानो द्वारा किया गया है।हमारे देश के जवान आतंकी हाथो से जब मारे गये तो पाक सबूत मांग रहा था और जब-जब पाक पहल करेगा उसका मुंहतोड जबाब हमारे तीनो सेना देने को तैयार है।श्री सिंह ने सूबे के पूर्व कैबिंनेट मंत्री विनोद कुमार र्सिंह उर्फ पंडित द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान ईयर स्ट्राईक पर दिये गये बयान की निंदा की और कहा कि आने वाले समय में जनता खुद जबाब देगी।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्त्ताओ ने सांसद को फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंड़ल उपाध्यक्ष भरत सिंह ने किया।इस मौके पर हरिस्यचंद्र यादव,ह्रदय राम वर्मा,एनके र्सिह,विवेक सिंह,टिंकू सिंह,खूटी पान्डेय,राजेश शुक्ला,जगदीश तिवारी,मनोज गुप्ता,बब्लू सिंह,जगदम्बा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ