सुनील उपाध्याय
बस्ती। भानपुर तहसील के परसा लंगड़ा चौराहे पर सरदार सेना की बैठक हुई संपन्न बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के परसा लंगड़ा चौराहा पर सरदार सेना की बैठक नींबू लाल एवं एमडी पटेल के नेतृत्व में सरदार सिन्हा की सदस्यता अभियान चलाया गया कार्यालय संचालन प्रभारी सुमित चौधरी और चुनचुन ने किया इस दौरान सरदार सेना जिला अध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने कहा अपने हक अधिकार के लिए आप सभी को अलर्ट रहना होगा जिस तरह से हमारे हक कुछ ही ना जा रहा है ऐसे में आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी बृजेश पटेल ने बताया कि सरदार सेना की संस्था अभियान चलाए गए इस दौरान 250 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से जिला सचिव सरदार सेना प्रभाकर वर्मा ने कहा वर्तमान सरकार जिस तरह से हम लोगों की भागीदारी को समाप्त कर रही है ऐसे में अगर 5 साल और सरकार आ गई तो हमारे बच्चों के हाथों में कटोरा हुआ है इस अवसर पर लव कुश पटेल राहुल पाठक राहुल चौधरी युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुधाकर विकास भ्रमण शहर बीपी बर्मा ब्लाक अध्यक्ष राम शीतला आलोक चौधरी ओंकार चौधरी सत्य प्रकाश पटेल सहित दर्जनों पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ