गोंडा:टिकरी वन क्षेत्र में अवैध कटान जोरों पर है। प्रशासन जहां चुनाव में व्यस्त है वहीं मौके का फायदा उठाकर वनमाफिया अपनी जेबें भरने में मशगूल हैं।टिकरी रेंज से जब वनमाफिया ने लाखों कीमत की लकड़ी लेकर मनकापुर में स्थित आरा मशीन पर पहुचे थे कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुच गयी |
चुनावी समर में टिकरी वन क्षेत्र में लगे बेशकीमती लकडियो से वन माफिया मालामाल होने में जुटे है इसी क्रम में वनमाफिया मनकापुर गाँव के पास स्थित एक आरा मशीन पर ट्रेक्टर ट्राली पर लगभग डेढ़ लाख रुपए की लकड़ी लादकर वन माफिया पहुच कर चिराने के फिराक में थे कि मुखबिर की सूचना पर पहुचे वन कर्मियों को देख ट्राली चालक मौके से फरार हो गया |
वन कर्मियों ने ट्रेक्टर-ट्राली मय लकड़ी अपने सुपुर्दगी में लेकर चली आई |
मामले में रेंजर ने दूरभाष पर बताया की प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ