अखिलेश्वर तिवारी/अवधेश तिवारी
बलरामपुर ।। शिक्षा सत्र 2019 का शुभारंभ 1 अप्रैल से हो चुका है । सत्र प्रारंभ होते ही विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी शुरू कर दिया गया है । आज प्राथमिक विद्यालय, खगईजोत प्रथम, द्वितीय, चिकनी नगर क्षेत्र व सेखुइकलां में नई पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, ज़िला विकास अधिकारी, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी मनी राम वर्मा ने खगई जोत में तथा नगर में चिकनी, सेखुइकलां में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया । ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल अपने अपने ब्लॉक में पुस्तकों का वितरण करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर सह समन्वयक अरुण कुमार मिश्रा, रामसमुझ यादव, बुद्धिसागर शुक्ला, विद्यालय के समस्त स्टाफ, अखिलेश शुकला एवम खगेजोत के ग्राम प्रधान उपस्थिति थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ